रीना पीटर की फ़ोटो की दुनिया
बुधवार, 10 सितंबर 2014
फ़ोटोग्रैफी एक कला भी है और दुनिया को देखने की एक तीसरी आंख भी।आज मैं यहां
अपनी मित्र रीना पीटर के द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद किये गये कुछ दृश्य यहां
पोस्ट कर रहा हूं।
एम0बी0ए0 कर चुकी रीना पीटर दिल्ली की एक फ़र्नीचर डिजाइन कम्पनी में इन्टीरियर डिजाइनिंग से
जुड़ी हैं।रचनात्मकता और कला इनके हर कार्य में झलकती है।फ़ोटोग्रैफ़ी इनका प्रिय शौक है।
7 टिप्पणियाँ:
अच्छे फोटो हैं...खासकर पेड़ और इमारत के.....बधाई और शुभकामनाएं..
अच्छी तस्वीरें...
इटली की तस्वीरें भी पोस्ट करो
Nice pictures..
Nice job chutki
Beautiful pictures... Beautifully presenting various kinds of beauties of this highly diverse country where even chaotic surrounding have their own inherent beauty.... Thank you
अच्छे चित्र
मान्यवर,
दिनांक 18-19 अक्टूबर को खटीमा (उत्तराखण्ड) में
बाल साहित्य संस्थान द्वारा
अन्तरराष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें एक सत्र बाल साहित्य लिखने वाले
ब्लॉगर्स का रखा गया है।
हिन्दी में बाल साहित्य का सृजन करने वाले
इसमें प्रतिभाग करने के लिए 10 ब्लॉगर्स को
आमन्त्रित करने की
जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है।
कृपया मेरे ई-मेल
roopchandrashastri@gmail.com
पर अपने आने की स्वीकृति से
अनुग्रहीत करने की कृपा करें।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
सम्पर्क- 07417619828, 9997996437
एक टिप्पणी भेजें