नारी तुम केवल श्रद्धा हो .....
रविवार, 8 मार्च 2009
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है.पूरे विश्व में नारी को पुरुषों के बराबर का दर्जा दिए जाने के लिए कोशिशें हो रही हैं..पर अभी भी हम नारी को वो सम्मान,दर्जा,हक़ दे पाए है जिसकी वो हक़दार है..?यदि नही तो क्यों..?
मैंने १९९४ में लिट्रेसी मिशन के एक अख़बार के लिए काम करते हुए कुछ स्लोगन तैयार किए थे .मुझे लगता है की नव साक्षरों से अधिक इन्हें पूरी तरह लिटरेट लोगों को पढने समझने की ज्यादा जरूरत है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी ब्लागर्स को मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
हेमंत कुमार