हर बारिश में
तुम्हारे
पास होने का एहसास
बुन देता है एक गुंजलक
मेरे चारों ओर।
बंध जाते हैं
मेरे हाथ पांव
कैद हो जाती हैं सांसें
और गुंजलक खुलने पर
मैं पाता हूं कि
बारिश खतम हो चुकी है
और मैं रीता रह गया हूं।
**********
हेमन्त कुमार
© क्रिएटिव कोना Template "On The Road" by Ourblogtemplates.com 2009 and modified by प्राइमरी का मास्टर
Back to TOP