
अस्तित्व -1
नेस्तनाबूद करने की
करो
हजार कोशिशें
कर दो
जमीन्दोज मुझे
पाताल की गहराइयों में ।
पर मैं
ऊपर आऊंगा जरूर
एक दिन
धरती का सीना फ़ाड़ कर
तुम्हारी खैरियत पूछने
क्योंकि
मैं एक बीज हूं ।
000000
अस्तित्व -2
माचिस
उठाने से पहले
देख तो लेते
मैं
फ़ूस का नहीं
बारूद का ढेर हूं ।
0000000
हेमन्त कुमार
Read more...