नारी तुम केवल श्रद्धा हो .....
रविवार, 8 मार्च 2009
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है.पूरे विश्व में नारी को पुरुषों के बराबर का दर्जा दिए जाने के लिए कोशिशें हो रही हैं..पर अभी भी हम नारी को वो सम्मान,दर्जा,हक़ दे पाए है जिसकी वो हक़दार है..?यदि नही तो क्यों..?
मैंने १९९४ में लिट्रेसी मिशन के एक अख़बार के लिए काम करते हुए कुछ स्लोगन तैयार किए थे .मुझे लगता है की नव साक्षरों से अधिक इन्हें पूरी तरह लिटरेट लोगों को पढने समझने की ज्यादा जरूरत है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी ब्लागर्स को मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
हेमंत कुमार
7 टिप्पणियाँ:
यही प्रश्न आज भी है.........बहुत बढिया प्रस्तुतीकरण....
हेमंत जी,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर
पर नारी के प्रति इतने सुंदर विचार रखने
हेतु बहुत -बहुत शुक्रिया....!!
आज नारी जगत में हर तबके में जागरूकता की आवश्यकता है.बढिया प्रस्तुतीकरण.
हेमंत जी
बहूत खूबसूरत कार्टून हैं, महिला दीवाल के
आपको और आपके परिवार को होली की शुभ कामनाएं
होली पर क्यों नहीं नया कुछ?
लगता है - ज़्यादा खेली है!
होली मुबारक....
आज १५ साल बाद भी स्लोगन प्रासंगिक है -हम महान है -हो सकता है १५ साल और बाद भी प्रासंगिक रहें
एक टिप्पणी भेजें